पहाड़ से गिरे बड़े पत्थर- बद्रीनाथ से लौट रहे दो यात्रियों की चली गई..

पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Update: 2024-06-06 12:12 GMT

देहरादून। ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाईवे पर हुए बड़े हादसे में पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थरों की चपेट में आकर दो अमेरिकी यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए सात यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों यात्रियों के कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले दर्जनभर से अधिक श्रद्धालु टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर बद्रीनाथ धाम में दर्शन पूजन के लिए गए थे । बद्रीनाथ की यात्रा करने के बाद जब यह श्रद्धालु ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे से होते हुए वापस ऋषिकेश की तरफ लौट रहे थे तो नरकोट के पास पहुंचते ही बड़ा हादसा हो गया।

रुद्रप्रयाग से तकरीबन 5 किलोमीटर पहले पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आकर उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टेंपो ट्रैवलर पर बड़े बोल्डर गिरने से उसके भीतर बैठे दो यात्रियों की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राहत टीमों ने इस हादसे में जख्मी हुए सात यात्रियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी मिल रही है कि टेंपो ट्रैवलर की छत पर गिरा बोल्डर इतना भारी था कि वह गाड़ी की छत को तोड़कर सीधे अंदर घुस गया, जिसके चलते न्यूयॉर्क में रह रहे 62 वर्षीय भारतीय अमित सिकंदर और 74 वर्षीय बुद्धदेव मजूमदार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News