हुआ बड़ा खुलासा- मुख्तार की मौत जहर से नहीं इस वजह से हुई थी

पोस्टमार्टम एवं बिसरा जांच रिपोर्ट में भी माफिया सरगना के शरीर में जहर की पुष्टि नहीं हुई थी।

Update: 2024-09-16 11:45 GMT

बांदा। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की जांच कर रहे मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक माफिया सरगना की मौत जहर खाने से नहीं बल्कि हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। रिपोर्ट में जहर की पुष्टि नहीं हुई है।

सोमवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मौत के मामले की जांच कर रहे मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट में माफिया सरगना की मौत की वजह जहर नहीं बल्कि हार्ट अटैक से होना पाई गई है। मजिस्ट्रेट की ओर से अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी गई है।

इससे पहले पोस्टमार्टम एवं बिसरा जांच रिपोर्ट में भी माफिया सरगना के शरीर में जहर की पुष्टि नहीं हुई थी। मजिस्ट्रीयल जांच रिपोर्ट के बाद अब यह बात स्पष्ट रूप से सामने आ गई है कि मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक रही है।

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की देर रात मेडिकल कॉलेज में ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई थी। माफिया सरगना की मौत को लेकर उसके परिजनों ने मुख्तार अंसारी को जेल के भीतर जहर देने का आरोप लगाया था।

Tags:    

Similar News