बड़ा हादसा- बस दुर्घटना में इतने लोगों की मौत- 30 लोग हुए घायल
नेपाल में हर साल यातायात दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं।
काठमांडू। मध्य-पश्चिमी नेपाल के सुरखेत जिले में शुक्रवार दोपहर एक यात्री बस के राजमार्ग से फिसल जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
जिला पुलिस के प्रवक्ता बीरेंद्र बिश्वोकर्मा ने बताया, “34 लोगों को ले जा रही बस राजमार्ग से 150 मीटर नीचे गिर गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।”
उन्होंने कहा कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है, उन्होंने कहा कि घातक दुर्घटना का कारण ‘ओवरस्पीड’ हो सकता है।
शुक्रवार सुबह एक अलग दुर्घटना में, नेपाल के चितवन जिले में दो यात्री बसें टकरा गईं, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। नेपाल में हर साल यातायात दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं।