बड़ा हादस-लैंडिंग के समय झील में गिरा यात्री विमान- मच रहा कोहराम

टीबीसी की ओर से कहा गया है कि अभी तक झील में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 15 लोगों को बचाया गया है।

Update: 2022-11-06 10:33 GMT

नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर जा रहा प्रेसीजन एयर का एक यात्री विमान लैंडिंग के दौरान विक्टोरिया झील में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे को लेकर अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हादसे के समय विमान के भीतर कितने यात्री सवार थे और फिलहाल उनकी क्या स्थिति है, इस बारे में सटीक जानकारी आना अभी बाकी है।

रविवार को तंजानिया में हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत प्रेसीजन एयर का एक यात्री विमान तंजानिया की विक्टोरिया झील में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। तंजानिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के मुताबिक विमान के बुकोबा में एक एयरपोर्ट पर जब लैंडिंग करने का प्रयास किया जा रहा था तो विमान विक्टोरिया झील में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। टीबीसी की ओर से कहा गया है कि अभी तक झील में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 15 लोगों को बचाया गया है। लेकिन अभी तक इस बाबत कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है कि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है और हादसे के वक्त विमान के भीतर कितने यात्री सवार थे।

Tags:    

Similar News