हाईवे पर बड़ा हादसा- डिवाइडर से टकराकर उडी कार दूसरी तरफ पलटी

हरियाणा जा रहे श्रमिकों की कार अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराई और हवा में उड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर पलट गई।

Update: 2023-11-14 07:14 GMT

बरेली। हरियाणा जा रहे श्रमिकों की कार अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकराई और हवा में उड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर पलट गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए 3 मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मंगलवार को दिल्ली नेशनल हाईवे पर तेजी के साथ जनपद बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव दोहरा टांडा में रहने वाले इमाम के परिवार को साथ लेकर दौड़ रही कार हादसे का शिकार हो गई। इमाम का बेटा जियाउर रहमान अपने साथी अब्दुल, कलीम, परवेज और जलील के साथ कार में सवार होकर हरियाणा की सिरसा मंडी में काम करने के लिए जा रहा था।

जैसे ही देर रात उनकी कार जोया में भोलेनाथ ढाबे के सामने पहुंची तो अचानक फर्राटा भर रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराते ही कार हवा में उड़ी और दूसरी तरफ तीन-चार पलटी खाकर रुक गई।

इस हादसे में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। 35 वर्षीय जियाउर रहमान और 32 वर्षीय अब्दुल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जमा हुई स्थानीय लोगों की भीड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को जोया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया है कि मामले की आरंभिक जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार हादसे का कारण बनी है। मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News