बोली राज्यपाल- दुनिया योग के फायदे को कर रही महसूस

राज्यपाल ने सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा कि योग दुनिया को भारत की ओर से दिया गया एक अमूल्य उपहार है।

Update: 2021-06-20 15:52 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग दुनिया को भारत की ओर से दिया गया एक अमूल्य उपहार है।

राज्यपाल ने रविवार को यहां अपने बधाई संदेश में कहा है कि योग दिवस मानव चेतना और भलाई के लिए व्यापक रूप से मनाया जाने वाला एक पर्व है। आज दुनिया योग के फायदे को महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि योग दुनिया को भारत की ओर से दिया गया एक अमूल्य उपहार है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में आज योग रोग प्रतिरक्षा को बढ़ाने तथा जीवन के संतुलन को बनाये रखने में प्रभावी स्वास्थ्य साधन के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के प्रोटोकाल के अनुरूप सभी लोग "योग के साथ रहें, घर पर रहे और योगाभ्यास करें।"

Tags:    

Similar News