खबरदार जो सांप मारने को डंडा उठाया- ऐसे हो जायेगी एफआईआर
दरअसल जनपद के बिसौली के ईदगाह रोड पर स्थित एक लकड़ी की टाल के भीतर कहीं से सांप घुस आया था।
बदायूं। जानलेवा सांप को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के बाद उसे जलाना एक ग्रामीण को इस कदर भारी पड़ गया है कि इस मामले को लेकर एफ आई आर दर्ज हो जाने के बाद अब सांप मारने वाले को कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ेंगे। दरअसल जनपद के बिसौली के ईदगाह रोड पर स्थित एक लकड़ी की टाल के भीतर कहीं से सांप घुस आया था। जैसे ही लोगों की लकड़ी की टाल के अंदर छिपे बैठे जानलेवा सांप पर नजर पड़ी तो अपनी जान को खतरा मानते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त सांप को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के बाद उसे जला दिया था।
मामला जानकारी में आने के बाद विभोर शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने वन विभाग को सांप को मारकर जलाने की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी कृष्ण कुमार यादव तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। लेकिन सांप को मारकर जलाने का मौके पर कोई साक्ष्य नहीं मिला है। उधर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक युवक इस बात को स्वीकार कर रहा था कि उसने सांप को मारकर जला दिया है।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली तो पता चला कि ईदगाह रोड नई बस्ती के रहने वाले शोएब पुत्र जाहिद ने इस घटना को अंजाम दिया है। वन विभाग की टीम ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने उल्टे वन विभाग की टीम से पूछा कि यदि सांप उसको डस लेता तो इसका कौन जिम्मेदार होता। इसलिए मैंने सांप को मारकर जला दिया। वनकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।