सावधान- बंद हो सकती हैं शराब की दुकानें!

शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर सामने आ सकती है। अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी, तो शराब की दुकानों पर ताला लटक सकता है।;

Update: 2021-03-23 08:43 GMT

लखनऊ। शराब के शौकीनों के लिए एक बुरी खबर सामने आ सकती है। अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी, तो शराब की दुकानों पर ताला लटक सकता है। इससे शराब के शौकीनों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

लखनऊ में हजरतगंज स्थित एक होटल में शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह और महामंत्री कन्हैय लाल ने बताया कि विगत वर्ष लगाये गये लाॅकडाउन के दौरान लगभग 45 दिनों तक शराब की दुकानें बंद रही हैं। इससे विक्रेताओं को काफी नुकसान का सामना उठाना पड़ा था। उन्होंने बताया कि शराब की फीस साल में एक बार पूरी जमा की जाती है। लेकिन जब 45 दिन तक दुकानें पूरी तरह से बंद रही हैं, तो उसकी फीस सरकार को वापिस करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस साल की फीस भी जमा करा ली गई है, लेकिन पिछले साल के 45 दिनों की उक्त अवधि का कोई जिक्र नहीं किया गया। एसोसिएशन ने धमकी दी है कि यदि सरकार ने बंदी के दौरान का शुल्क नहीं लौटाया, तो प्रदेश भर में शराब कारोबारी विरोध करेंगे। 9 अप्रैल को पूरे प्रदेश में काला फीता बांधकर पैदल मार्च करने का निर्णय भी लिया गया।




 




 




 




 




 




 


Tags:    

Similar News