खबरदार- यहां पर यूपी बिहार झारखंड के छात्रों को रूम नहीं दिया जाता

अभिनेता के इस टवीट के बाद अब सोशल मीडिया पर बुरी तरह से खलबली मच गई है।

Update: 2023-08-11 07:38 GMT

नई दिल्ली। रायपुर स्थित एनआईटी के पास किसी मकान मालिक द्वारा लगाए गए बोर्ड ने एक नई सियासत को जन्म दे दिया है। इस मामले की फोटो वायरल होने के बाद भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर, सिंगर एवं मॉडल खेसारी लाल यादव ने बुरी तरह से भड़कते हुए कहा है कि काहे हो? मजदूर हमारा चाहिए इस हमारा चाहिए और जब छात्र की बात आए तो ऐसी सोच! शर्मनाक?

दरअसल सोशल मीडिया पर एक मकान पर लगे बोर्ड की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है जिसे मध्य प्रदेश के रायपुर स्थित एनआईटी के पास किसी मकान पर लगे बोर्ड का होना बताया जा रहा है। रायपुर एनआईटी के पास किसी मलिक की ओर से अपने आवास पर लगाये गये बोर्ड की फोटो खींचकर जब किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी तो उसे देखते ही बुरी तरह भड़क उठे भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर सिंगर एवं मॉडल खेसारी लाल यादव ने अपना ट्वीट में लिखा है कि काहे हा? मजदूर हमारा चाहिए, आईएएस हमारा चाहिए और जब छात्र की बात आए तो ऐसा सोच! शर्मनाक?


अभिनेता के इस टवीट के बाद अब सोशल मीडिया पर बुरी तरह से खलबली मच गई है। खेसारी लाल के ट्वीट पर अपना कमेंट करते हुए अंकुश सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा है कि यह गलत है ऐसा नहीं लिखना चाहिए। पर हमारे प्यारे भारत ने सबको फ्रीडम दी है। बोलने की, लिखने की, अब कोई कुछ भी लिख और बोल सकता है।Full View

Tags:    

Similar News