आतंकियों के चक्कर में सेना ने महिलाओं बच्चों पर ही बरसा दिए बम

आम नागरिकों की मौत होने के संबंध में सरकार ने संपूर्ण जांच करने का ऐलान किया है।;

Update: 2025-03-30 10:39 GMT

नई दिल्ली। आतंकियों के चक्कर में पाकिस्तान सेना ने आम नागरिकों को ही अपना निशाना बनाते हुए उनके ऊपर बम बरसा दिए। सरकार की ओर से की गई पुष्टि में इस हमले में कई महिलाएं और बच्चे भी हताहत हुए हैं।

पड़ोसी देश पाकिस्तान की सेना की और से आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आतंकियों की तलाश में पहुंचे सेना के जवानों ने स्थानीय नागरिकों को ही निशाना बनाते हुए उनके ऊपर बम बरसा दिए।

सरकार की ओर से जारी की गई प्रेस व्यक्ति में कहा गया है कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में दुर्भाग्यवश पाकिस्तान सेना के हाथों हुई घटना के अंतर्गत आतंकियों की तलाश में सेना ने जिस इलाके को निशाना बनाते हुए बम बरसाए हैं, उसके आसपास महिलाओं एवं बच्चों समेत अनेक आम नागरिक मौजूद थे। जिसके परिणाम स्वरूप आतंकवादियों के चक्कर में किए गए इस हमले में आम नागरिक बुरी तरह से हताहत हुए हैं।

मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा है कि अभियान के दौरान आम नागरिकों की मौत होना अत्यंत निंदनीय एवं दुखद है।

सरकार ने कहा है कि वह घायल हुए लोगों को चिकित्सा सहायता दे रही है और पीड़ितों के परिवार को राहत एवं मुआवजा उपलब्ध करा रही है। अभियान के दौरान आम नागरिकों की मौत होने के संबंध में सरकार ने संपूर्ण जांच करने का ऐलान किया है।Full View

Tags:    

Similar News