रहें सावधान- यूपीआई से किया लेन देन तो 1 अप्रैल से देना होगा सरचार्ज
1 अप्रैल से यूपीआई पेमेंट जैसे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम आदि से लेनदेन करने वालों को सरचार्ज देना पड़ेगा।
नई दिल्ली। मोबाइल के जरिए यूपीआई ऐप डाउनलोड करके डिजिटली लेन देन करने वालों से कर वसूलने का खाका तैयार कर लिया गया है। 1 अप्रैल से यूपीआई पेमेंट जैसे गूगल पे, फोन पे और पेटीएम आदि से लेनदेन करने वालों को सरचार्ज देना पड़ेगा।
बुधवार को सरकार की ओर से यूपीआई के माध्यम से पैसे का लेन देन करने वाले लोगों से सरचार्ज वसूलने का ऐलान किया गया है। 1 अप्रैल से गूगल पे, फोन पे और पेटीएम आदि के माध्यम से 2000 रुपए से ऊपर का पेमेंट करने पर 1.1 फ़ीसदी सरचार्ज देना पड़ेगा। दरअसल नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी एनपीसीआई ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी करते हुए 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नये वित्तीय वर्ष में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई पर मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स फीस लागू करने की सलाह दी है।
एनसीपीआई, जो यूपीआई की शासी निकाय है, ने सर्कुलर में कहा है कि 2,000 रुपये से अधिक की राशि के लिए, यूपीआई पर पीपीआई का उपयोग करने पर लेनदेन मूल्य का 1.1 प्रतिशत इंटरचेंज होगा। इंटरचेंज शुल्क आम तौर पर कार्ड भुगतान से जुड़ा होता है और लेनदेन को स्वीकार करने, प्रसंस्करण और अधिकृत करने की लागत को कवर करने के लिए लगाया जाता है।