रहे सावधान-शादी में बजा डीजे तो रह जाओगे कुंवारे- काजी करेंगे यह काम..

शाही मस्जिद में उलेमाओं द्वारा मुसलमानों की शादी में फिजूलखर्ची रोकने के लिए बैठक कर एक अनूठी पहल की गई है।

Update: 2022-12-26 09:39 GMT

बुलंदशहर। शाही मस्जिद में उलेमाओं द्वारा मुसलमानों की शादी में फिजूलखर्ची रोकने के लिए बैठक कर एक अनूठी पहल की गई है। उलेमाओं ने दो टूक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि शादी में आतिशबाजी के साथ नाच गाना हुआ और बैंड बाजा तथा डीजे बजा तो काजी निकाह नहीं पढ़ाएंगे।

दरअसल बुलंदशहर की शाही जामा मस्जिद में मौलाना अरशद कासमी तथा काजी ए शहर मौलाना आरिफ कासमी की मौजूदगी में उलेमाओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श के बाद मुस्लिमों की शादी में डीजे, बैंड बाजा, नाच गाना, घुड़चढ़ी और आतिशबाजी आदि तौर-तरीकों पर नाराजगी जताते हुए इसे प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के उपरांत उलेमाओं ने लिए गए फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि यदि किसी भी शादी में डीजे बजाया गया अथवा नाच गाना हुआ या फिर आतिशबाजी की गई तो ऐसी शादी में काजी दूल्हा दुल्हन को निकाह नहीं पढ़ाएंगे।

Tags:    

Similar News