रहे सावधान- दिल्ली सहारनपुर वाया मुजफ्फरनगर की दर्जनों ट्रेनें रद्द

आगामी 9 व 10 सितंबर को वाया मुजफ्फरनगर होते हुए दिल्ली एवं सहारनपुर जाने वाली 13 रेल गाड़ियों को रेल विभाग ने रद्द किया।

Update: 2023-09-07 08:40 GMT

मुजफ्फरनगर। रेलगाड़ी में सवार होकर देश की राजधानी दिल्ली अथवा सहारनपुर की तरफ जाने वाले लोगों को घर से निकलते समय चौकस रहना होगा। क्योंकि 2 दिन के लिए मुजफ्फरनगर के रास्ते होते हुए दिल्ली और सहारनपुर के बीच चलने वाली दर्जन भर से अधिक रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें भी यात्रियों की संख्या के हिसाब से ही राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

देशों के सबसे बड़े वैश्विक संगठन जी-20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत द्वारा 18वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस बार की जा रही है। देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 एवं 10 सितंबर को होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन में सदस्य के तौर पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के अलावा 40 देशों के प्रतिनिधि अपनी हिस्सेदारी करते हुए गंभीर मुद्दों पर मनन करेंगे। 18वें शिखर सम्मेलन का अस अब मुजफ्फरनगर से दिल्ली और सहारनपुर जाने वाले लोगों पर भी पड़ेगा।


रोजाना बसों एवं ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को आगामी दो दिनों तक रेल गाड़ियों एवं बसों की किल्लत झेलनी पड़ेगी। क्योंकि आगामी 9 एवं 10 सितंबर को वाया मुजफ्फरनगर होते हुए दिल्ली एवं सहारनपुर जाने वाली 13 रेल गाड़ियों को रेल विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया है। रदद की गई रेलगाडियों में तीन पैसेंजर ट्रेनों के अलावा 10 एक्सप्रेस रेल गाड़ियां शामिल हैं। उधर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से भी यात्रियों की संख्या के हिसाब से ही मुजफ्फरनगर के एआरएम को राजधानी दिल्ली में बसें भेजने के आदेश दिए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News