श्रीराम कॉलेज में BBA प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित- हर्ष का माहौल
श्रीराम कॉलेज के बी0बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा तथा सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए।
मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बी0बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा तथा सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए। बी0बी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर मे वन्दना ने सबसे अधिक 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौरव कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से 78.1 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली श्रुति नामदेव ने 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वंदना ने अपनी सफलता पर ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं माता-पिता को जाता है। उन्होंने कहा कि गुरुजनों द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन एवं ज्ञान के फलस्वरूप जीवन में यह स्वर्णिम दिन आया है। वहीं उन्होंने कहा कि अध्यापकों द्वारा समय-समय पर दिये गये टिप्स परीक्षा में मददगार साबित हुए है तथा माता-पिता का सहयोग एवं प्रेरणा महत्वपूर्ण रही है।
द्वितीय स्थान पर रहे सौरव कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्हें महाविद्यालय के अनुशासन और प्रवक्ताओं द्वारा दिये गये टिप्स और महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण के फलस्वरूप ही यह सफलता प्राप्त हुई है। तृतीय स्थान पर रही श्रुति नामदेव ने कहा कि पुस्तकालय में सभी विषयों पर अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिन्होंने हमें अध्ययन में बहुत मद्द की। सभी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत, लगन तथा महाविद्यालय के अच्छे वातावरण को दिया।
श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने बी0बी0ए0 के सभी विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी तथा कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तथा कॉलेज का नाम रोशन कर रहे है। उन्होनें सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें आगे भी अपने जीवन में इसी प्रकार की सफलतायें अर्जित करते हुये अपने कॉलेज और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते रहना चाहिये। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार तथा श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी विद्यार्थियो को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रबंधन खंड के डीन डा0 सौरभ मित्तल ने भी सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा अध्यापकों को उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को मिली सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में विद्यार्थियों की सफलता एवं उज्जवल भविष्य अध्यापकों पर निर्भर करता है। विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी ने बीबीए प्रथम सेमेस्टर में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अपने में बेहतर मैनेजर के गुण विकसित कर भविष्य में देश और समाज निर्माण में अपनी सेवाएँ प्रदान करेगें। इस अवसर पर विभाग के प्रवक्ताओं पंकज कौशिक, हिमांशु वर्मा, अंकुश रावल, सागर शुक्ला, निशी ठाकुर, निवेदिता पाण्डेय, प्राक्षी त्यागी, हंशिका जैन, शिवानी शर्मा, मुद्रा मित्तल, और विकास कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।