बरेली बवाल- राजीव राणा के होटल के बाहर बुलडोजरों का जमावड़ा

ताला तोड़ने के बाद मजदूरों ने अंदर से होटल को तोड़ना शुरू कर दिया है।

Update: 2024-06-27 05:59 GMT

बरेली। पुलिसिया कार्रवाई के डर से पूरी तरह बेखौफ होकर बीच सड़क पर सरेआम दिनदहाड़े दुकान के कब्जे को लेकर फिल्मी स्टाइल में फायरिंग करते हुए बवाल मचाने के मामले के मुख्य आरोपी राजीव राणा के होटल के बाहर बुलडोजरों का जमावड़ा लग गया है। पुलिस फोर्स तैनात करते हुए सिटी स्टार होटल के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मौके पर इकट्ठा तमाशबीनों की भीड़ को पुलिस लगातार दूर खदेड़ रही है।

बृहस्पतिवार को महानगर के पीलीभीत बाईपास पर पिछले दिनों पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिए गए बवाल के मुख्य आरोपी राजीव राणा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने के लिए पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने आवासीय भूखंड पर बनाए गए राजीव राणा के सिटी स्टार होटल की ध्वस्ती करण की कार्यवाही शुरू करने के लिए मौके पर बुलडोजरों का जमावड़ा लगा दिया है।

समय देने के बावजूद आरोपी पक्ष की ओर से बरेली विकास प्राधिकरण को होटल का नक्शा नहीं दिखाई जाने पर प्राधिकरण की ओर से नोटिस भी भेजा गया था,जिसका जवाब नहीं मिलने पर अब बरेली विकास प्राधिकरण में राजीव राणा की ओर से आवासीय भूखंड पर बनाए गए सिटी स्टार होटल के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।Full View

होटल के बाहर भारी पुलिस फोर्स को तैनात करते हुए आसपास की दुकानों को बंद करा दिया गया है। अफसरों की मौजूदगी में सवेरे तकरीबन 11:00 बजे बवाल की घटना के बाद से लगातार चल रहे राजीव राणा के मकान एवं सिटी स्टार होटल का ताला तोड़ा गया है। ताला तोड़ने के बाद मजदूरों ने अंदर से होटल को तोड़ना शुरू कर दिया है।

Tags:    

Similar News