बाजार से खरीदे प्रसाद पर प्रतिबंध- घर से बना प्रसाद एवं सूखे मेवे....
प्रसाद की यह नई व्यवस्था आज सोमवार से ही लागू कर दी गई है।
लखनऊ। राजधानी के सुप्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में बाजार से खरीद कर लाए गए प्रसाद पर रोक लगाते हुए इसे लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में बाहर से लाये गए प्रसाद को भगवान को समर्पित करने पर रोक लगा दी गई है।
मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने तिरुपति मंदिर में हुए लड्डू विवाद के बाद बाहर से लाये गए प्रसाद को भगवान को समर्पित किए जाने पर प्रतिबंध लगाते हुए इस बाबत नोटिस भी चस्पा कराया है, जिसमें साफतौर पर कहा गया है कि मंदिर में बाजार से खरीदा गया प्रसाद भगवान को समर्पित करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
श्रद्धालुओं को महंत की ओर से यह सहूलियत दी गई है कि वह अपने घर से बना प्रसाद मंदिर में चढ़ा सकते हैं तथा सूखा मेवा भी गर्भ गृह में चढ़ाया जा सकता है। प्रसाद की यह नई व्यवस्था आज सोमवार से ही लागू कर दी गई है।