परीक्षा की कॉपी लेकर भागा BAMS का छात्र- गिनती पर खुला राज

प्रश्न पत्र के साथ परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका को ही साथ में लेकर फरार हो गया।

Update: 2023-10-21 05:47 GMT

आगरा। नकल विहीन परीक्षा संपन्न करने का दावा कर रहे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में संचालित की जा रही बीएएमएस की परीक्षा में नकल को लेकर बवाल खड़ा हो गया। प्रश्न पत्र के साथ परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका को ही साथ में लेकर फरार हो गया। कक्ष निरीक्षक ने जब सभी परीक्षार्थियों से कॉपी लेकर उनका मिलान किया तो उसके होश फाख्ता हो गए। आधे घंटे के भीतर काफी लेकर भागे परीक्षार्थी को तलाश कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

न्यू आगरा थाना क्षेत्र के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय कि बीएमसी की परीक्षाएं चल रही है। खंदारी स्थित इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शुक्रवार को धन्वंतरी आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज कोसी मथुरा का छात्र रामेश्वर भी अन्य परीक्षार्थियों की तरह इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था।

परीक्षा का समय खत्म होने के बाद जब कक्ष निरीक्षक ने परीक्षार्थियों से इकट्ठा की गई कापियों की गिनती की तो उनमें एक कापी कम निकली।

कॉपी के कम निकलते ही परीक्षा कक्ष में हड़कंप मच गया। जानकारी मिली कि जिस समय कक्ष निरीक्षक कॉपियां इकट्ठी कर रहे थे तो इसी दौरान रामेश्वर कक्ष निरीक्षक से नजर बचाकर प्रश्न पत्र के साथ उत्तर पुस्तिका को लेकर बाहर निकल गया।

मामले का पता चलते ही स्टाफ को जानकारी दी गई। परीक्षार्थी को तुरंत खंदारी परिसर में तलाश किया जाने लगा। तकरीबन आधे घंटे की जद्दोजहद और भाग दौड़ के बाद परीक्षा कॉपी लेकर भागे छात्र को दबोच लिया गया।

संस्थान निदेशक कक्ष में ले जाएंगे छात्र की हरकतों की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और उत्तर पुस्तिका लेकर भागे परीक्षार्थी से पुरस्कार शुरू कर दी। परीक्षार्थी का कहना था कि वह गलती से प्रश्न पत्र के साथ कापी ले गया था। अब संस्थान के निदेशक प्रोफेसर मनु प्रताप सिंह की ओर से परीक्षार्थी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Full View

Tags:    

Similar News