फटा बेकरी का बॉयलर- दर्जनभर कर्मचारी झुलसे- मदद के लिए सड़क पर...

दोपहर तकरीबन 2:00 बजे हुई बॉयलर फटने की घटना से इलाके में अभी तक दहशत के हालात बने हुए हैं।;

Update: 2025-01-16 10:08 GMT

आगरा। महानगर में स्थापित की गई बेकरी का बॉयलर फटने से दर्जनभर से कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसा होते ही मची अफरा तफरी के बीच आग की चपेट में जाकर झुलसे कर्मचारी सड़क पर ही तड़पते हुए मदद की गुहार लगाते रहे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने सड़क पर पड़े तड़प रहे कर्मचारियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बृहस्पतिवार को आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए एक बड़े हादसे में बेकरी का बॉयलर फट गया। जिससे वहां पर काम कर रहे दर्जन भर से अधिक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आग की चपेट में आने से बचने को भागे कर्मचारी झुलसने के बाद सड़क पर ही गिर पड़े और वह चीखते चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाने लगे।

बॉयलर फटने के दौरान हुए धमाके की आवाज को सुनते ही आसपास के लोग मौके की तरफ भागे, जहां आग की चपेट में आकर झुलसे लोग सड़क पर पड़े हुए तड़प रहे थे।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की मदद से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोपहर तकरीबन 2:00 बजे हुई बॉयलर फटने की घटना से इलाके में अभी तक दहशत के हालात बने हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News