बहराइच हिंसा- सपा ने बवाल में मरे राम गोपाल को बताया हिंसा का कसूरवार
रामगोपाल मिश्रा की गलती की वजह से ही बहराइच में हिंसा की यह बड़ी घटना हुई है।
बहराइच। दुर्गा प्रतिमा यात्रा के दौरान हुए मर्डर को लेकर भड़की हिंसा के चौथे दिन जनपद में व्याप्त शांति के बीच समाजवादी पार्टी ने हिंसा की इस वारदात में मौत का निशाना बने रामगोपाल मिश्रा को पूरी घटना के लिए कसूरवार करार दिया है।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता लाल बिहारी यादव ने बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा को इस तमाम बवाल का कसूरवार ठहराया है। समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा है कि रामगोपाल मिश्रा की गलती की वजह से ही बहराइच में हिंसा की यह बड़ी घटना हुई है।
समाजवादी पार्टी के नेता ने बहराइच में हुई हिंसा को साजिश का हिस्सा करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि उपचुनाव की घोषणा के बाद भाजपा हिंदू मुस्लिम दंगे भड़काने की साजिश कर रही है। इस बीच हिंसा की घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा अभी तक 11 एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके चलते अभी तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।