बहराइच हिंसा- सूचना अधिकारी पर गिरी गाज- किया मुख्यालय से अटैच
हिंसा के मामले को लेकर बहराइच के जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस अली को हटा दिया गया है।
बहराइच। हिंसा के पांचवें दिन प्रभावित इलाकों में जगह-जगह तैनात फोर्स के बीच शासन की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत बहराइच के जिला सूचना अधिकारी को हटा दिया गया है और उन्हें मुख्यालय से अटैच किया गया है।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से बहराइच में हुई हिंसा के मामले को लेकर बहराइच के जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस अली को हटा दिया गया है।
मुख्यालय से अटैच किए गए जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस अली के खिलाफ यह कार्यवाही हिंसा के दौरान भ्रामक खबरों को रोक नहीं पाने की वजह से की गई है। जिला सूचना अधिकारी से पहले हरदी थाना प्रभारी आर एस वर्मा, महसी चौकी इंचार्ज, सीओ महसी रूपेंद्र गौड को शासन द्वारा सस्पेंड किया जा चुका है।