सीओ चकबंदी का बाबू ले रहा था रिश्वत- रंगे हाथ कर लिया गिरफ्तार
बाबू को छापामार कार्रवाई करते हुए दाखिल खारिज की एवज में 3000 रूपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।;
मुरादाबाद। सीओ चकबंदी के बाबू को छापामार कार्रवाई करते हुए दाखिल खारिज की एवज में 3000 रूपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। सीओ चकबंदी के बाबू के हाथ रिश्वत में रंगे पाए जाने से अब विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
एंटी करप्शन की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद में सीओ चकबंदी के बाबू यशवंत सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया भ्रष्टाचारी बाबू एक ग्रामीण से दाखिल खारिज की एवज में 3000 रूपये की रिश्वत की डिमांड कर रहा था। ग्रामीण ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने ग्रामीण को केमिकल लगे नोट देकर भ्रष्टाचारी बाबू के पास भेजा। बाबू यशवंत सिंह ने जैसे ही किसान से लिए रिश्वत के रुपए अपनी जेब में ठूंसे, वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। एंटी करप्शन के प्रभारी वीके सिंह ने बताया है कि रिश्वत लेते हुए पकड़े गए बाबू को सिविल लाइन थाने ले जाया गया है।