बाबरी मस्जिद के पैरोकार ने रामलला के साथ खेली होली- लगाया गुलाल

फिर रामलला की तस्वीर पर गुलाल लगाकर उनके साथ होली खेली।;

Update: 2025-03-07 08:37 GMT

अयोध्या। बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने जगत गुरु परमहंस आचार्य के साथ होली खेली, दोनों ने एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाया। इस दौरान इकबाल अंसारी ने रामलला की तस्वीर को भी गुलाल लगाकर सांप्रदायिक सद्भाव की तस्वीर देश के सामने पेश की।

राम की नगरी अयोध्या की तपस्वी छावनी में आयोजित किए गए होली उत्सव कार्यक्रम के दौरान अनेक साधु संतों की मौजूदगी में जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी के साथ होली खेली। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाया। फिर रामलला की तस्वीर पर गुलाल लगाकर उनके साथ होली खेली।

इस दौरान जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा है कि होली राम राज्य का पर्व है और तपस्वी छावनी वही स्थान है जहां बचपन में रामलला स्नान करने के लिए आते थे।

इकबाल अंसारी ने कहा है कि यह अयोध्या नगरी है और रंग सभी के लिए बराबर है, भगवान सभी के लिए है और वह सब कुछ देख रहे हैं। हम अच्छाई को लेकर आज होली खेल रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News