CM के काफिले की गाड़ी से टकराया ऑटो- तीन लोग हुए जख्मी

घटना के बाद प्रभारी कलेक्टर बच्चों को लेकर सारंगपुर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे ट्रीटमेंट दिया है।;

Update: 2024-08-04 12:45 GMT

सारंगपुर। मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी के साथ ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में घायल हुए ऑटो सवार तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव राजधानी भोपाल से कार में सवार होकर शाहजहांपुर जाने के लिए सीएम आवास से निकले थे।

गाड़ी में सवार होकर जा रहे मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का काफिला जिस समय राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हाईवे पर दौड़ रहा था, इसी दौरान काफिले में शामिल एक गाड़ी की सड़क से सवारियां लेकर जा रहे ऑटो के साथ टक्कर हो गई। ऑटो में चालक के अलावा आरिफ और उसकी पत्नी तथा दो बच्चे सवार थे।


हादसे में महिला और एक बच्चे को मामूली चोट आई है, जबकि आमिन पुत्र आरिफ की कमर एवं पैर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद प्रभारी कलेक्टर बच्चों को लेकर सारंगपुर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे ट्रीटमेंट दिया है।

Tags:    

Similar News