निजी अस्पतालों की लूट पर लगाम के लिए आमरण अनशन पर अतुल प्रधान
ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर पहुंचे अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के विधायक निजी अस्पतालों की लूट के खिलाफ...
मेरठ। ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर पहुंचे अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के विधायक निजी अस्पतालों की लूट के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। न्यूटिमा अस्पताल मामले में दर्ज मुकदमें को वापस लिए जाने की मांग करते हुए धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के विधायक ने कहा है कि इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों में चल रही लूट को बंद किया जाए। सोमवार को जनपद की सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान कलेक्ट्रेट में अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी दफ्तर के बाहर डेरा जमाते हुए आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
अतुल प्रधान और उनके समर्थकों ने मांग उठाई है कि इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों की जो मनमानी और खुलेआम लूट चल रही है, उस पर पुलिस और प्रशासन द्वारा लगाम लगाई जाए। साथ ही गलत तरीके से संचालित किये जा रहे अवैध अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल बंद कराया जाए।
अतुल प्रधान के समर्थकों ने मांग उठाई है कि न्यूटिमा अस्पताल में हो रही लूट के खिलाफ आवाज उठाने पर समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान समेत 40 लोगों पर प्रशासन द्वारा जो मुकदमा कायम किया गया है उसे तत्काल वापस लिया जाए। अतुल प्रधान के समर्थन में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी और महानगर अध्यक्ष आदिल समेत अन्य सपा नेता भी कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं।