मंदिर एवं हॉस्पिटल पर अटैक की कोशिश- दो आतंकी किये गिरफ्तार
पुंछ जनपद में सवेरे के समय सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने हॉस्पिटल एवं मंदिर पर अटैक की कोशिशों को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तीन ग्रेनेड एवं एक पिस्टल बरामद की गई है।
शनिवार को सेना के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जनपद में सवेरे के समय सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन ग्रेनेड एवं एक पिस्टल बरामद की गई है।
सेना के अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स नाम के जुड़े संगठन से जुड़े हाइब्रिड आतंकी है जो आम नागरिकों की तरह इलाके में रहते हैं, लेकिन चोरी छिपे आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं और आतंकियों की सहायता भी करते हैं।
जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजीपी आनंद जैन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों से की गई पूछताछ में पता चला है कि दोनों आतंकी मंदिर और सेना के ठिकानों तथा एक अस्पताल पर ग्रेनेड फेंकने की प्लानिंग कर रहे थे।
उन्होंने बताया है कि पकड़े गए आतंकी लोगों में दहशत उत्पन्न करने के लिए पुंछ में एंटी नेशनल पोस्टर भी चिपकाते थे, दोनों आतंकी बॉर्डर के पार पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में थे।