टोल प्लाजा पर तलवार एवं सरियों से हमला- जमकर तोड़फोड़- जान बचाकर..

सोनू कलर और दिनेश माली समेत तकरीबन 10 लोग टोल प्लाजा पर पहुंचे और वहां लाठियों एवं सरियों से तोड़फोड़ की।;

Update: 2025-03-02 09:48 GMT

चित्तौड़गढ़। टोल टैक्स मांगने को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाते हुए केबिन के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान कर्मचारियों ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई है।

चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड- निंबाहेड़ा स्टेट हाईवे पर स्थित धीनवा टोल प्लाजा पर वैन में सवार तीन चार लोग मौके पर पहुंचे थे। टोल कर्मियों ने जब गाड़ी से टोल टैक्स मांगा तो भीतर बैठे लोगों ने टोल टैक्स देने से इनकार कर दिया और वहां से गाली-गाली निकलने लगे।

आरोप है कि रोके जाने पर गाली गलौज करते हुए टोल कर्मियों के साथ मारपीट की धमकी दी। मामला बढ़ने पर सुपरवाइजर को दी गई सूचना के बीच आरोपियों ने फोन करके अपने साथियों को मौके पर बुला लिया।

थोड़ी ही देर में तकरीबन 10-12 लोग अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर अपने हाथों में तलवार एवं सरिये लेकर टोल प्लाजा पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए टोल प्लाजा के केबिन में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।

कलेक्शन केबिन में तोड़फोड़ किए जाने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। बदमाशों ने केबिन के शीशे तोड़ने के साथ ही मौके पर रखी कुर्सियां और अन्य सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

सर्वर रूम में घुसकर बदमाशों ने कंप्यूटर एवं अन्य उपकरणों पर सरियों से हमला कर अपना नजला उतारा और वहां मौजूद कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी।

परियोजना अधिकारी लोकेश कुमार की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि सोनू कलर और दिनेश माली समेत तकरीबन 10 लोग टोल प्लाजा पर पहुंचे और वहां लाठियों एवं सरियों से तोड़फोड़ की। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News