टीम समेत SDM पर हमला- खनन माफियाओं को नहीं पकड़ पाई 3 थानों..

एसडीएम अपनी टीम गठित करते हुए नायब तहसीलदार सपना झिलोरिया को साथ लेकर मौके पर पहुंची।

Update: 2024-06-27 06:31 GMT

भोपाल। दूधी नदी में अवैध रूप से किये जा रहे खनन की सूचना पर टीम के साथ पहुंची एसडीएम एवं नायब तहसीलदार पर खनन माफिया और उसके गुर्गों ने हमला बोल दिया। मौके पर तीन थानों की पुलिस भी खनन माफियाओं को नहीं रोक पाई और वह दबंगई दिखाते हुए अपनी पोकलेन एवं ट्रैक्टर आदि साजो सामान लेकर फरार हो गए ।

दरअसल एसडीएम ब्यावरा गीतांजलि शर्मा को आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दूधी नदी के भीतर अवैध रूप से उत्खनन किए जाने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही एसडीएम अपनी टीम गठित करते हुए नायब तहसीलदार सपना झिलोरिया को साथ लेकर मौके पर पहुंची।

लेकिन इसी दौरान हौसला बुलंद खनन मसियाओं ने एसडीएम और नायब तहसीलदार समेत राजस्व विभाग की समूची टीम पर हमला बोल दिया। लाठी डंडे तथा पत्थरों से किए गए इस हमले की चपेट में आने से एसडीएम बाल बाल बच गई है।

मौके पर तीन थानों की पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हमलावर तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर खड़े होकर राजस्व विभाग की टीम पर हमला करते रहे और अवैध खनन में लगी पोकलेन मशीन तथा ट्रैक्टर ट्राली आदि को पुलिस के सामने ही अपने साथ आराम से लेकर फरार हो गए।

अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी तीन थानों की पुलिस अब रस्म अदायगी के लिए पथराव करने वालों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने की बात कह रही है। एसडीएम गीतांजलि शर्मा का कहना है कि अवैध खनन के मामले को रोकने के दौरान हमला करने वालों की पहचान करने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं।Full View

Tags:    

Similar News