भ्रष्टाचार पे वार- घूस लेते कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निवारण संठगठन की टीम ने एक कानूनगो को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।;
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार निवारण संठगठन की गोरखपुर टीम ने एक कानूनगो को एक पीड़ित से मात्र दस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया, इस कार्रवाई विभाग में हड़कंप मचा है।
गोरखपुर इकाई के प्रभारी रामधारी मिश्रा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील में अपनी सीट पर बैठ कर पीड़ित से दस हजार रुपये की घूस लेते समय मंगलवार को कानूनगो सुभास सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया,जिससे तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई । इस मामले में लिप्त बगल में बैठा लेखपाल मौके से भाग निकला।
उन्होंने बताया कि देवेंद्र कुमार यादव उर्फ डब्लू अपने जमीन की पैमाइश कराना चाह रहे थे, जिसका विवाद काफी दिनों से चल रहा था। पैमाइश वर्ष 2016 से अटकी थी। पैमाइश कराने को लेकर कानूनगो व लेखपाल ने उनसे घूस की मांग की थी जिसमें 10,000 मांगे थ। इसकी शिकायत डबलू ने संगठन की गोरखपुर इकाई से की। इसी क्रम में मंगलवार को आजमगढ़ पहुंची संगठन की टीम ने डीएम के यहां से अनुमति लेकर बुढ़नपुर तहसील पर पहुंच गई। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और कानूनगो काे घूस लेते दबोच लिया।
इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी कानूनगो को देर शाम जेल भेज दिया ।
वार्ता