रिकवरी एजेंट को पकाने पाहुन की सीबीआई टीम पर हमला तीन अफसर घायल
इसकी शिकायत पर सीबीआई की टीम उसकी गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची थी।;
बोकारो। कालीबाडी के पास दबिश देकर वाहन रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार करने पहुंची सीबीआई धनबाद की टीम पर इकट्ठा हुई भीड ने हमला कर दिया। इस अटैक में घायल हुए सीबीआई के तीन अफसरों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को सीबीआई धनबाद की 8 सदस्यीय टीम वाहन रिकवरी एजेंट धनराज कुमार चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए उसके सेक्टर 9 डी स्थित 36, आवास संख्या 804 पर पहुंची थी।
आरोप है कि पूरी किस्त जमा करने के बाद भी वाहन रिकवरी एजेंट धनराज कुमार चौधरी संबंधित से ₹15000 की घूस मांग रहा था। इसकी शिकायत पर सीबीआई की टीम उसकी गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची थी।
बताया जा रहा है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर जैसे ही सीबीआई की टीम ने कालीबाड़ी के पास धनराज को पकड़ा वैसे ही मौके पर जमा हुए लोगों को उसने अपना अपहरण किए जाने की बात बता दी।
अपहरण का मामला समझकर सीबीआई की टीम पर इकट्ठा हुई पब्लिक ने हमला बोल दिया और गिरफ्तार किए गए धनराज को छुड़ाने के लिए पब्लिक द्वारा टीम के साथ धक्का मुक्की की गई।
सीबीआई की टीम जब तक कुछ समझ पाती उससे पहले ही भीड़ ने अफसरों के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। मारपीट में तीन अधिकारी घायल हो गए हैं। सीबीआई की टीम ने जब अपना परिचय दिया तो हाथापाई कर रहे लोग पीछे हट गए। इसके बाद सीबीआई की टीम धनराज को लेकर थाने पहुंची और वहां पर धनराज तथा कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।