विधानसभा चुनाव- मतदाताओं में उत्साह- वोटिंग जारी- 11:00 बजे तक डालें..

मतदान के दौरान नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेजी के साथ चल रहा है।

Update: 2024-11-20 07:23 GMT

मुंबई। राज्य विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए सवेरे 7:00 बजे शुरू हुआ मतदान लगातार जारी है। वोटिंग के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है, जिसके चलते 11:00 तक 18.14 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के वोटिंग में मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। सवेरे 7:00 बजे शुरू हुआ मतदान तेजी के साथ जारी है। मिल रही खबरों के मुताबिक सवेरे 11:00 तक 18.14% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

राज्य के गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 30% और नांदेड़ में सबसे कम 13.567 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। मतदान के दौरान एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने बिटकॉइन स्कैम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले का नाम लिया है। मतदान के दौरान नेताओं के आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेजी के साथ चल रहा है।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के भारतीय महासचिव विनोद तावडे को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन पर 5 करोड रुपए मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटने हेतु होटल में आने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था।Full View

Tags:    

Similar News