बाईक स्कूटी रैली को रवाना कर एएसपी ने पढाया यातायात नियमों का पाठ
ACP मुकेश चंद्र मिश्रा ने यातायात जागरूकता सड़क सुरक्षा माह के तहत स्कूटी व बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
हापुड़। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने यातायात जागरूकता सड़क सुरक्षा माह के तहत स्कूटी व बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगों से की अपील कि आपका भविष्य आपके हाथ, हेलमेट सदा रखे साथ।
रविवार को सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा आयोजित की गई बाईक स्कूटी जनजागरूकता रैली को एएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विभिन स्लोगनों से लोगों को जागरूक किया गया।
शहर के मेरठ रोड स्थितदीवान पब्लिक स्कूल से आरंभ हुई रैली पक्का बाग अतरपुरा चौराहा, रेलवे रोड तहसील चोपला से होते हुए इसका समापन किया गया। एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने जनता से अपील की कि बाइक पर दो सवार हैं तो हेलमेट लगाए। वाहन धीरे चलाएं, अपना और अपनों का जीवन बचाएं धीरे चलें, सुरक्षित चलें आदि।
रविवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रभातफेरी का भी आयोजन किया गया इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को गाड़ी चलाने के दौरान हेलमेट पहनने और ट्रैफिक लाइटों का पालन करने की सीख भी दी।