आशा वर्करों ने आंदोलन की जीत पर मनाया जश्न

हरियाणा के सिरसा में अपनी मांगों को लेकर करीब दो माह से अधिक समय से संघर्ष कर रही आशा कार्यकर्ताओं का संघर्ष आखिरकार....

Update: 2023-10-21 11:33 GMT

सिरसा। हरियाणा के सिरसा में अपनी मांगों को लेकर करीब दो माह से अधिक समय से संघर्ष कर रही आशा कार्यकर्ताओं का संघर्ष आखिरकार रंग लाया। गत दिवस सरकार के साथ आशा वर्कर्स के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत में कई मांगों पर सहमति बन गई, जिसपर शुक्रवार को आशा वर्कर्स ने धरनास्थल पर जश्न मनाकर अपना आंदोलन समाप्त किया।

धरनास्थल पर शुक्रवार को स्टेट की नेता महासचिव सुरेखा पहुंची और सिरसा की आशा वर्कर्स का लगातार संघर्ष को जारी रखने पर हौंसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि सरकार ने आशा वर्कर्स के वेतन में 2100 रुपए की बढ़ोतरी की है, जबकि रिटायरमेंट पर मिलने वाली राशि को दो लाख रुपए कर दिया है। उन्होंने बताया कि शेष मांगों पर भी जल्द सरकार से बातचीत कर पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान दर्शना, जिला सचिव पिंकी, शिमला झोपड़ा, पूर्व प्रधान कलावती, मीनाक्षी, उषा सहित तमाम आशा वर्कर्स शामिल रहीं और जीत का जश्न मनाया।

Tags:    

Similar News