चुनाव खत्म होते ही चली IG की तबादला एक्सप्रेस- 110 दरोगाओं के ट्रांसफर
तबादला किए गए पुलिस अधिकारियों में मेरठ जनपद के थाना प्रभारी मेडिकल समेत 74 दरोगा शामिल है।
मेरठ। लोकसभा चुनाव- 2024 के खत्म होते ही पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बड़े पैमाने पर चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत एक सैकड़ा से भी अधिक दरोगाओं के तबादले करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है।
बुधवार को मेरठ परिक्षेत्र के आईजी नचिकेता झा ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद रेंज के कई थानों में वर्षों से अंगद की तरह अपना पैर जमाए बैठे पुलिस कर्मियों को हटाते हुए विभाग में बड़े पैमाने पर फेर बदल किया है। आईजी की ओर से चलाई गई ट्रांसफर एक्सप्रेस के अंतर्गत तबादला किए गए पुलिस अधिकारियों में मेरठ जनपद के थाना प्रभारी मेडिकल समेत 74 दरोगा शामिल है।
आईजी नचिकेता झा द्वारा बड़े पैमाने पर चलाई गई ट्रांसफर एक्सप्रेस के अंतर्गत रेंज में मेरठ सहित सभी जिलों से 110 दरोगाओं का गैर जनपदों में तबादला किया गया है। इनमें अकेले मेरठ जनपद में 74 दरोगाओं के आईजी द्वारा ट्रांसफर किए गए हैं, जिनमें मेडिकल के थानेदार सूर्यदीप बिश्नोई के अलावा मेरठ के 31 दरोगा हापुड, 26 बुलंदशहर और 17 दरोगा तबादला करते हुए बागपत जनपद भेजे गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक ईद उल अजहा का त्योहार संपन्न होने के बाद ट्रांसफर किए गए दरोगाओं को गैर जनपदों के लिए रिलीव कर दिया जाएगा।