दिन निकलते ही CBI ने खटखटाया भूपेश बघेल का दरवाजा- करीबियों..
सीबीआई द्वारा रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर पहुंच कर छापामार कार्रवाई की गई है।;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ाने के लिए सीबीआई ने दिन निकलते ही छापामार कार्रवाई करने के लिए उनके घर का दरवाजा खटखटाया है। करीबियों के घरों पर भी सीबीआई द्वारा छापामार कार्यवाही अंजाम दी जा रही है।
बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ाते हुए सीबीआई द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर छापामार कार्यवाही की गई है।
मिल रही खबरों के मुताबिक सीबीआई के अधिकारी मुख्यमंत्री के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसर में भी छापामार कार्रवाई को अंजाम दे जा रही है।
हालांकि यह छापामार कार्यवाही किस सिलसिले में अंजाम दी जा रही है, इसके बारे में खुलासा नहीं किया गया है। परंतु माना जा रहा है कि सीबीआई की यह छापामार कार्यवाही महादेव बेटिंग एप मामले में किया जाना हो सकती है, महादेव बेटिंग एप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए विकसित किया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीबीआई द्वारा उनके आवास पर की जा रही छापामार कार्यवाही को लेकर एक्स पर लिखा है कि अब सीबीआई आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाली ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक के लिए गठित ड्राफ्टिंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम निर्धारित है, लेकिन उससे पहले ही सीबीआई द्वारा रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर पहुंच कर छापामार कार्रवाई की गई है।