बादल फटते ही आया जलजला और अपने साथ बहाकर ले गया..

चीन बॉर्डर पर स्थित काला पानी में बादल फटते ही तबाही का मंजर पैदा हो गया,भारी पानी की चपेट में आकर BRO का पुल,सड़क बह गई।

Update: 2023-07-19 10:19 GMT

पिथौरागढ़। चीन बॉर्डर पर स्थित काला पानी में बादल फटते ही तबाही का मंजर पैदा हो गया। भारी पानी की चपेट में आकर बीआरओ का पुल एवं सड़क बह गई। संपर्क कट जाने के बाद अब इलाके के लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में चीन बॉर्डर पर स्थित काला पानी में बादल फटने की घटना में बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का पुल और सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का महत्वपूर्ण बैली ब्रिज टूटने से इस इलाके का अब लिपुलेख बॉर्डर से संपर्क कट गया है। हालांकि राहत की बात यह रही है कि बादल फटने की इस घटना में इलाके में रह रही आबादी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।


बीआरओ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राजस्व विभाग की टीम भी धारचूला से काला पानी के लिए रवाना हो गई है। थोड़ी देर में राजस्व विभाग की टीम के भी मौके पर पहुंचने की उम्मीदें लगाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिथौरागढ़ जनपद का यह हिस्सा अति दुर्गम है, यहां पर सड़क बनाने में भी बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। अब बादल फटने से बीआरओ पुल को काफी नुकसान हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News