ब्रेक लगाते ही काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई- बाल बाल बचे CM

अचानक ब्रेक लगाते ही मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ियां धड़ाधड़ आपस में टकरा गई।;

Update: 2024-10-29 07:25 GMT

नई दिल्ली। सामने आई स्कूटी सवार महिला को बचाने के लिए अचानक लगाए गए ब्रेक के चलते काफिले की गाड़ियां धड़ाधड़ आपस में टकरा गई। गनीमत इस बात की रही है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि इस घटना में मुख्यमंत्री की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रही है।

दरअसल केरल के मुख्यमंत्री विजयन पिनराई तिरुवनंतपुरम से तकरीबन 150 किलोमीटर दूर स्थित कोट्टायम की यात्रा करने के बाद वापस राजधानी लौट रहे थे। काफिले में शामिल गाड़ियां तेजी के साथ अपनी मंजिल की तरफ फर्राटा भर रही थी।

इसी दौरान सामने आई स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। अचानक ब्रेक लगाते ही मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ियां धड़ाधड़ आपस में टकरा गई।

हादसा होते की मौके पर बुरी तरह से अपूरा तफरी मच गई। गनीमत इस बात की रही है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री विजयन पिनराई पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि मुख्यमंत्री की गाड़ी बुरी तरह से सुरक्षित हो गई है। मुख्यमंत्री को दूसरी गाड़ी से राजधानी लाया गया हैFull View

Tags:    

Similar News