थाना अध्यक्ष की जली भुनी बातें सुनते ही छत पर चढ़ा हवलदार और फिर..

बड़ी मुश्किल से थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मी किसी तरह समझाकर छत पर चढ़े हवलदार को उतारकर नीचे लाये।;

Update: 2023-09-28 10:38 GMT

नई दिल्ली। रिकॉर्ड संभालने का जबरदस्ती चार्ज दे रहे थाना अध्यक्ष ने मना किए जाने पर जब हवलदार को खरी खोटी सुनानी शुरू की तो इससे बुरी तरह आहत हुए हवलदार थाने की इमारत पर चढ़ गए। बड़ी मुश्किल से थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मी किसी तरह समझाकर छत पर चढ़े हवलदार को उतारकर नीचे लाये।

दरअसल लाजपत नगर थाने में इंस्पेक्टर ने थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश की कार्य प्रणाली को लेकर पुलिस उपायुक्त राजेश देव के समक्ष लिखित शिकायत कर दी थी। फोन नहीं उठाने पर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने अपने समकक्ष इंस्पेक्टर रणवीर सिंह की 23 सितंबर को गैर हाजिरी लगा दी थी। इसके बाद रणवीर सिंह ने डीडी में एंट्री कर दी थी।

रणवीर सिंह ने आला अधिकारियों के पास की गई अपनी शिकायत में हवलदार के साथ हुए दुर्व्यवहार को भी लिखा है। जिसमें थानेदार हवलदार को जबरदस्ती रिकॉर्ड का चार्ज सौंप रहे थे। इस पर हवलदार राघवेंद्र ने कहा कि वह रिकॉर्ड में सारी चीज यानी फाइल एवं अन्य आइटम जांच करने के बाद ही अपने अंडर में लेगा।

Full View

बस इसी बात पर थाना अध्यक्ष बुरी तरह से बिगड़ गए और हवलदार से बुरा व्यवहार करने लगे और दो टूक कह दिया कि जा कही जाकर मर जा। इससे आहत हुए हवलदार अवसाद में चले गए और वह थाने की इमारत की छत पर जाकर चढ़ गए। जैसे ही वह नीचे कूदने को हुए तो अन्य तो पुलिसकर्मियों ने दौड़ धूप करते हुए हवलदार को पकड़ा और समझाबुझाकर उसे नीचे उतारकर लाये।



Tags:    

Similar News