गांव में गजराज की दस्तक होते ही मची अफरा तफरी- जान बचाने को...

जंगल से निकलकर खाने पानी की तलाश में गांव में पहुंचे हाथी को देखते ही ग्रामीणों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई।

Update: 2023-02-05 07:23 GMT

बिजनौर। जंगल से निकलकर खाने पानी की तलाश में गांव में पहुंचे हाथी को देखते ही ग्रामीणों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। गजराज के उत्पात से बचने के लिए ग्रामीण अपनी जान बचाने को मौके से भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उत्पात मचा रहे हाथी को फिलहाल खदेड़ने में असफल रही है।

रविवार को जनपद बिजनौर के थाना मंडावली क्षेत्र के गांव राजगढ़ में एक हाथी जंगल से निकलकर खाने पानी की तलाश में पहुंच गया। गांव में गजराज की दस्तक होते ही ग्रामीणों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

हाथी ने जब उत्पात मचाना शुरू किया तो ग्रामीण अपनी जान बचाने को मौके से भाग पड़े। घंटो तक जब हाथी का उत्पाद बंद नहीं हुआ तो दहशत में आए ग्रामीणों ने वन विभाग को हाथी के गांव में आने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अफसर कर्मचारियों के साथ गजराज को नियंत्रित कर गांव से खदेड़ने को पहुंचे। लेकिन तमाम प्रयत्नों के बावजूद बिगड़ैल गजराज उनके काबू में नहीं आ सका और वनकर्मी हाथी को जंगल में खदेड़ने में असफल रहे। अभी तक वनकर्मी हाथी को खदेड़ कर जंगल में भेजने के प्रयासों में लगे हुए हैं।

Tags:    

Similar News