पटाखे की दुकान में आग लगते ही सड़क पर मची भगदड़- जान बचाने को भागा..
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नागौर रोड पर स्थित दुकान पर पहुंची और वहां पर लगी आग पर काबू पाया है।
जयपुर। पटाखे की दुकान में आग लगते ही राॅकेट और बम छुटकर इधर-उधर जाकर फूटने लगे। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण करते हुए आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसरा दी। इस दौरान दुकान के बाहर बैठा युवक जान बचाने के लिए भाग दौड़ करते समय गिर गया। जख्मी हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मंगलवार को फलोदी के थानाधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया है कि शहर के होटल सिटी प्वाइंट के पास नागौरी रोड पर खुली पटाखे की अस्थाई दुकान में पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी।।।
आग लगते ही दुकान में रखें पटाखों में जोरदार धमाके होने लगे। बम के साथ ही रॉकेट जलकर इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते आग इस कदर भड़क उठी कि उसकी लपटेउ दूर से ही नजर आने लगी।
आग की भयानकता को देखकर लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान दुकान के बाहर बैठा युवक जान बचाने की भाग दौड़ के दौरान सड़क पर गिर गया और घायल हो गया।
जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नागौर रोड पर स्थित दुकान पर पहुंची और वहां पर लगी आग पर काबू पाया है। पुलिस को किसी के सिगरेट जलाकर माचिस की तीली फेंकने का अंदेशा है। फिलहाल दुकान मालिक को पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है।