टेंपो को देख ARTO भी हुए हैरान- हे भगवान यह ऑटो है या बस

सवारियों को भूसे की तरह भरकर सड़क पर फर्राटा भर रहे ऑटो को देखकर चैकिंग कर रहे ARTO भी आश्चर्यचकित होकर खड़े देखते रह गए।

Update: 2023-08-06 09:38 GMT

बांदा। सवारियों को भूसे की तरह भरकर सड़क पर फर्राटा भर रहे ऑटो को देखकर चैकिंग कर रहे एआरटीओ भी आश्चर्यचकित होकर ठगे से खड़े देखते रह गए। भूसे की तरह सवारियों को लादकर ले जा रहे ऑटो की एआरटीओ ने वीडियो बनाई और उसे सीज करते हुए मालिक पर भारी भरकम जुर्माना लगाया। एआरटीओ ने टेंपो में भरी सवारियों को अन्य साधन से उनके गंतव्य की ओर भिजवाने की व्यवस्था की।

दरअसल बांदा एआरटीओ झांसी मिर्जापुर हाईवे के पास अतर्रा थाना क्षेत्र के मंडी इलाके में क्षमता से अधिक माल लादकर ले जाने वाले वाहनों की धरपकड़ के लिए अपने सहकर्मियों के साथ निकले थे। रास्ते में मंडी समिति के पास सवारियां ले जा रहे ऑटो को जब उन्होंने भूसे की तरह सवारियों से भरे देखा तो सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शंकर सिंह की आंखें आश्चर्य से चकित रह गई।


ऑटो में 20 से अधिक सवारियां भरी हुई थी जिनमें कुछ भीतर बैठी हुई थी तो अनेक सवारियां चारों तरफ लटकी हुई थी। इस नजारे को देखकर जैसे ही एआरटीओ टेंपो की वीडियो बनाने लगे तो ऑटो चालक पीछे लटकी सवारियों को उतारकर भागने लगा। एआरटीओ की टीम ने पीछा कर भूसे की तरह सवारियों को लादकर ले जा रहे टेंपो को रुकवा लिया और उसे खाली कराने के बाद सीज कर दिया। एआरटीओ ने टेंपो मालिक को 25 हजार रुपए के अर्थदंड का चालान पकड़ाया। सीज किए गए टेंपो में बैठी सवारियों को एआरटीओ ने अन्य साधनों से उनके गंतव्य की ओर भिजवाने की व्यवस्था की।Full View

Tags:    

Similar News