नई दिल्ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख महानगर गाजियाबाद के सवा लाख रुपए के इनामी बदमाश को दिल्ली पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है। तमंचे के साथ हुई बदमाश की गिरफ्तारी को सैटिंग के तहत पुलिस के समक्ष सरेंडर बताया जा रहा है, जिसे अब गिरफ्तारी का रूप दे दिया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश के ऊपर गाजियाबाद पुलिस की ओर से एक लाख रुपए और नोएडा पुलिस की ओर से 25 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
सोमवार को राजधानी पुलिस ने गाजियाबाद के सवा लाख रुपए के इनामी बदमाश पवन कल्लू को तमंचे के साथ नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली की चितरंजन थाने की पुलिस ने सवा लाख रुपए के इनामी बदमाश को तमंचे के साथ पकड़ा है। गाजियाबाद से दो भाइयों की हत्या तथा नोएडा एवं फरीदाबाद में की गई हत्या के मामलों में भी गिरफ्तार किया गया बदमाश वांटेड चल रहा था।
उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस एवं एसटीएफ पिछले काफी समय से बदमाश को तलाश कर रही थी। जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के सिरौली गांव के रहने वाले पवन कल्लू ने वर्ष 2020 की 22 दिसंबर को गांव के ही जैनेंद्र और 21 मई 2021 को सुरेंद्र नामक व्यक्ति की हत्या की थी। दोनों ही पवन कल्लू के चाचा थे और उनके बीच जमीन जायदाद को लेकर विवाद चला आ रहा था। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल की ओर से पवन कल्लू के ऊपर 2021 के अगस्त महीने में एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया था।