सेना की बारामूला में बड़ी कामयाबी- दो आतंकी मारकर लगायें ठिकाने

इस मुठभेड़ में सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-06-19 11:58 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करने के प्रयासों में लगी सेना को बारामूला में बड़ी सफलता हाथ लगी है । एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकवादियों को ढेरकर ठिकाने लगा दिया है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने वाटर गांव इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी करते हुए वहां पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

सेना के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि आतंकवादियों द्वारा इस दौरान सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू करने के बाद सेना का यह तलाशी अभियान एनकाउंटर में तब्दील हो गया।

उन्होंने बताया है की मुकाबला कर रहे आतंकवादियों की ओर से गोलियां बंद चलनी बंद होने के बाद मुठभेड़ स्थल पर दो आतंकियों के शव देखे गए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है।

सेना के अधिकारियों ने बताया है कि आतंकवादियों के साथ हुई इस गोलाबारी में दो सुरक्षाकर्मी, एक पुलिसकर्मी तथा सेना का एक जवान घायल हुआ है, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News