सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश- आसमान में उड़ते समय लगी आग

एयर फोर्स ने इस विमान हादसे को लेकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Update: 2024-11-04 11:32 GMT

आगरा। आसमान में उड़ रहे एयरक्राफ्ट में आग लगने से क्रैश हुआ विमान पलक झपकते ही आग का गोला बनाकर खेत के भीतर आ गिरा। हादसे के समय विमान में सवार दोनों पायलट आग लगने से चंद सेकंड पहले ही बाहर निकलकर आ गए थे। जिसके चलते जख्मी हुए दोनों पायलट ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

सोमवार को आगरा में हुए एक आसमानी हादसे में उड़ान भर रहा एयर फोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश होकर जमीन पर आ गिरा है।

उड़ते वक्त आसमान में आग लगने की वजह से पलक झपकते ही आग का गोला बना विमान लहराता हुआ खेत में आकर गिरा। हादसे के समय विमान में सवार दोनों पायलट आग लगने से चंद सेकंड पहले ही विमान से बाहर निकल आए थे। जिसके चलते इंजेक्ट हुए दोनों पायलट ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

विमान में आग लगने और खेत में गिरने की यह घटना कागारौल थाना क्षेत्र के गांव सोंगा गांव के पास खाली खेतों में हुई है। एयर फोर्स ने इस विमान हादसे को लेकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News