एप्पल ने विपक्ष के कई नेताओं को भेजी वार्निंग- फोन हैक करने की कोशिश

कई नेताओं के फोन हैक करने की कोशिश की वार्निंग कंपनी की ओर से दिए जाने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है।;

Update: 2023-10-31 08:15 GMT
एप्पल ने विपक्ष के कई नेताओं को भेजी वार्निंग- फोन हैक करने की कोशिश
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। कई नेताओं के फोन हैक करने की कोशिश की वार्निंग कंपनी की ओर से दिए जाने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। एप्पल की ओर से जिन नेताओं को उनके फोन हैक होने की वार्निंग दी गई है, वह सभी विपक्ष के नेता है।

मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर और शिवसेना यूबीटी की प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा विपक्ष के कई नेताओं की ओर से इस बात का दावा किया गया है कि उनके फोन पर अजीब तरह का आज अलर्ट आया है।

महुआ मोइत्रा राघव चड्ढा एवं असदुद्दीन ओवैसी आदि के आईफोन पर आए अलर्ट में कहा गया है कि स्टेट स्पॉन्सर अटैकर उनके फोन को टारगेट करते हुए उनमें दर्ज जानकारियां लेने की कोशिश कर रहे हैं। वार्निंग का मैसेज आने की बात असदुद्दीन ओवैसी एवं आम आदमी पार्टी के राजनेता राघव चड्ढा की ओर से भी शेयर की गई है।

इन नेताओं की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए संदेश के मुताबिक फोन कंपनी की ओर से दी गई वार्निंग में यह भी कहा गया है कि उनके फोन के संवेदनशील डाटा, कैमरा एवं माइक्रोफोन को दूर से ही नियंत्रित किया जा सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News