युवा विरोधी इस हकूमत से हक़ मांगो तो लाठी मिलती है: तेजस्वी यादव
15 वर्षों की एनडीए सरकार से बिहार में नौकरी माँगना गुनाह है।;
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहें है सियासी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर छींटाकशी जुमले कसते नज़र आ रहे है ।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव एनडीए और नीतीश सरकार पर बेरोजगारी को हथियार बनाकर ट्विटर पर एक कार्टून केरीकेचर ट्वीट किया है ।
15 वर्षों की एनडीए सरकार से बिहार में नौकरी माँगना गुनाह है। नीतीश कुमार और बीजेपी ने मिलकर विश्व में बिहार को बेरोज़गार का केंद्र बना दिया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 28, 2020
युवा विरोधी इस सरकार से हक़ माँगो तो लाठी मिलती है। pic.twitter.com/AU4Nw7UXGJ
15 वर्षों की एनडीए सरकार से बिहार में नौकरी माँगना गुनाह है। नीतीश कुमार और बीजेपी ने मिलकर विश्व में बिहार को बेरोज़गार का केंद्र बना दिया है।
युवा विरोधी इस सरकार से हक़ माँगो तो लाठी मिलती है।