एंटी करप्शन का तहसील में छापा- रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार
जहां पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।;
बिजनौर। एंटी करप्शन की टीम द्वारा तहसील परिसर में की गई छापामार कार्यवाही में लेखपाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। रिश्वतखोर लेखपाल को जब एंटी करप्शन की टीम पदकर अपने साथ ले जाने लगी तो इसी दौरान मौके पर इकट्ठा हुए काफी लोगों ने हंगामा किया। टीम लेखपाल को पकड़कर थाने में ले गई। जहां पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
जनपद बिजनौर की नजीबाबाद तहसील परिसर में मुरादाबाद से आई एंटी करप्शन की टीम ने तहसील में कार्यरत गांव किशनपुर वाला क्षेत्र के पटवारी डेविड कुमार को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
अकबरपुर गांव का रहने वाला आसिफ लेखपाल डेविड से काफी दिनों से जमीन की खसरा खतौनी मांग रहा था, लेकिन आसिफ के मुताबिक पटवारी उसे खसरा खतौनी देने में आनाकानी कर रहा था। पिछले तकरीबन 3 महीने से खसरा खतौनी देने से टरका रहे लेखपाल ने आसिफ से कहा कि अगर खसरा खतौनी की नकल लेनी है तो कुछ खर्चा करना पड़ेगा।
लेखपाल ने जब उससे 3000 रुपए की रिश्वत मांगी तो आसिफ ने मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम को फोन करते हुए मामले की जानकारी दी। एंटी करप्शन की टीम ने आसिफ को अपने दफ्तर बुलाकर पहले उसे लिखित में तहरीर ली और टीम बनाकर उसे बिजनौर के लिए रवाना किया गया। मुरादाबाद से नजीबाबाद पहुंची एंटी करप्शन की टीम में शामिल इंस्पेक्टर विनोद कुमार एवं नवल ने लेखपाल को तहसील परिसर से ही 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।