इनकार पर दूसरे मोहल्ले के लोगों को बुलाकर पुलिस ने निकलवाया जुलूस

पुलिस द्वारा जारी किया गया नोटिस वापस नहीं लिया गया तो कमेटी ने जुलूस नहीं निकाला।;

Update: 2025-03-15 06:41 GMT

मेरठ। दुल्हैंडी के मौके पर सनातन धर्म युवा सभा की ओर से निकाले जाने वाले 125 साल पुराने होली जुलूस को लेकर कमेटी का पुलिस के साथ विवाद हो गया। पुलिस की कार्य शैली से नाराज कमेटी ने जब जुलूस निकालने से इनकार कर दिया तो पुलिस ने दूसरे मोहल्ले के लोगों को बुलाकर जुलूस निकलवाया।

महानगर के लाल कुर्ती क्षेत्र में 125 साल से निकाले जाने वाले होली जुलूस को लेकर इस मर्तबा स्थानीय पुलिस और सनातन धर्म युवक सभा के तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने जुलूस के दौरान हुड़दंग मचाने वाले लोगों के नाम कमेटी से मांगे थे। कमेटी सदस्यों द्वारा इस बाबत जानकारी नहीं दिए जाने पर पुलिस ने कुछ लोगों को शांति भंग का नोटिस जारी कर दिया था। कमेटी ने नोटिस वापस लिए जाने की डिमांड की थी और नोटिस वापस नहीं लिए जाने पर जुलूस निकालने से इनकार कर दिया था।

होली के दिन जब पुलिस द्वारा जारी किया गया नोटिस वापस नहीं लिया गया तो कमेटी ने जुलूस नहीं निकाला।

हालांकि मामला सुलझाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कमेटी सदस्यों से बात की गई, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो लाल कुर्ती पुलिस ने दूसरे मोहल्ले के युवकों को बुलाया और 125 साल से निकल जाने वाले जुलूस की रस एम अदायगी के लिए जुलूस निकलवा दिया। इस कार्यवाही से नाराज कमेटी के सदस्यों ने अब उच्च अधिकारियों से शिकायत करने का ऐलान किया है।Full View

Tags:    

Similar News