फिर हुआ रेल हादसा- ट्रैक छोड़ खेत में दौडी मालगाड़ी- कई ट्रेनों पर असर

इस हादसे की वजह से तकरीबन आधा दर्जन पैसेंजर गाड़ियां प्रभावित हुई है।

Update: 2024-08-09 04:22 GMT

भिवानी। जंक्शन के नजदीक जीतू वाला फाटक के पास हुए ट्रेन हादसे में सामने आवारा सांड के आ जाने से मालगाड़ी का इंजन और एक वेगन पटरी से उतरकर खेत के भीतर घुस गए। इस हादसे के बाद तकरीबन आधा दर्जन पैसेंजर गाड़ियां प्रभावित हुई है। हादसे के बाद मरम्मत के लिए दिल्ली से बुलाई गई क्रेन के माध्यम से कुछ घंटे बाद रेल यातायात को शुरू कर दिया गया।

मिल रही खबरों के मुताबिक नमक से भरी एक मालगाड़ी रेवाड़ी से चलकर हरियाणा के भिवानी आ रही थी। भिवानी जंक्शन से तकरीबन 200 मीटर दूरी पर अचानक दो सांड मस्ती में डूब कर रेलवे ट्रैक पर आ गए। जिससे मालगाड़ी का इंजन और एक वेगन बैटरी से उतरकर लाईन किनारे स्थित खेत में घुस गए।

गनीमत इस बात की रही कि इस दौरान कोई अन्य ट्रेन इस ट्रैक पर नहीं आई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियरों एवं कर्मचारियों ने राजधानी से दिल्ली से ट्रेन बुलवाकर उसकी सहायता के कुछ घंटे बाद रेल यातायात को सुचारु किया। इस हादसे की वजह से तकरीबन आधा दर्जन पैसेंजर गाड़ियां प्रभावित हुई है।

Tags:    

Similar News