रियासी में फिर हुआ बड़ा हादसा- खाई में गिरी कार- एक की मौत
जम्मू कश्मीर के रियासी में वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया था।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के रियासी में आज एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया है। खाई में गिरी कार में सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई है। जख्मी हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के रियासी में हुए एक बड़े हादसे में पहाड़ियों से होती हुई जा रही कार बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित खाई में जाकर गिर गई है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त खाई में गिरी कार में चार लोग सवार थे। जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने खाई में गिरे चारों लोगों को अपनी जान पर खेलते हुए बाहर निकाला है। जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि बाकी बचे तीन घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में करने वाले की पहचान रियासी के रहने वाले रतन सिंह के तौर पर की गई है। बताया जा रहा है की रियासी में सावला नाले के पास ड्राइवर कर के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा था। परिणाम स्वरुप बेकाबू हुई कर खाई में जाकर गिर गई थी।
उल्लेखनीय है कुछ दिनों पहले ही जम्मू कश्मीर के रियासी में वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया था। गोलियां चलने से जख्मी हुआ चालक बस के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा था, परिणाम स्वरुप श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क किनारे खाई में जाकर गिर गई थी।