अनलॉक 4 का ऐलान-7 जुलाई से खुलेंगे स्कूल कॉलेज-मिली इजाजत

कोरोना संक्रमण के मामले में आई कमी के बाद आज राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेज खोलने की इजाजत दे दी है ।

Update: 2021-07-05 10:38 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार तेजी के साथ अब कम होती जा रही है। जिसके चलते राज्य सरकारें अनलॉक की प्रक्रिया के तहत पाबंदियों में लगातार ढील दे रही है। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद राज्य सरकार की ओर से अनलॉक चार का ऐलान करते हुए 7 जुलाई से स्कूल और कालेज खोलने की इजाजत दे दी गई है।

सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक के बाद खुद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर अनलॉक चार में दी गई छूट के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। अब टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अभी भी सावधानी की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी जमकर अपना कहर बरपाया था। जिसके चलते अनेक लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होकर अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा था। अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार दम तोड़ती हुई जा रही है। जिसके चलते नए मरीजों की संख्या मिलने में लगातार कमी आ रही है। सरकार ने भी अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू करते हुए लगातार पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर रखी है। जिसके चलते लोगों के काम धंधे और आर्थिक गतिविधियां पटरी पर आती हुई लग रही है। लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं और फैक्ट्रियों में भी उत्पादन शुरू हो चुका है। सरकार की कोशिश है कि सभी पाबंदियों को खत्म कर लोगों को खाने कमाने का मौका दिया जाए।

Tags:    

Similar News